प्रेमिका की बातों में आकर किया सिंदूरकांड, फिर देखिए बेचारे प्रेमी के साथ आगे क्या हुआ?

2907

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा कि मेरी शादी के बीच में आकर सिंदूर लगा देना। प्रेमी ने बिलकुल वैसा ही किया। लेकिन प्रेमिका ने ये नहीं बताया कि उसके बाद क्या करना है? सिंदूरकांड के बाद लड़की के घरवालों ने प्रेमी की पिटाई कर दी। लड़का अस्पताल में है, दोनों तरफ से थाने में शिकायत दी गई।

हम इस वीडियो की पुष्ठि नहीं करते कि ये वीडियो कब का और कहां का है।