Video: सलीम-सुलेमान का ये गाना सुन PM मोदी भी हुए इमोशनल..

0
396

मुम्बई: आजादी की 70वीं सालगिरह के मौके पर म्यूजिक डायरेक्टर की मशहूर जोड़ी सलीम-सुलेमान ने देश को एक खूबसूरत गीत तोहफे में दिया। इस गीत के बोल हैं, ‘मेरा देश ही धरम’। यह गीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित हैं, जो उनके शौर्य और पराक्रम को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इस शानदार गीत ने सिर्फ आम जनता को ही नहीं, पीएम मोदी को भी पसंद आया । उन्होंने पूरी टीम को ट्वीट कर इसकी बधाई।

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘बहुत ही प्यारा गाना, सलीम भाई और सुलेमान भाई। आप ‘मेरा देश ही धरम’ वीडियो के माध्यम से बहुत मजबूत संदेश दे रहे हैं।’सोमवार को इस गीत के यूट्यूब पर आने के बाद सलीम मर्चेंट ने ट्वीट किया, ‘मैं एक भारतीय हूं, मेरा देश ही धरम, इस गीत के सूत्रपात के लिए नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया।’

इस गीत को सलीम और सुलेमान ने मिलकर कम्पोज किया है। जबकि इसके बोल संदीप श्रीवास्तव ने लिखे हैं। खबर लिखे जाने तक इस गीत को यूट्यूब पर करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है।

ये भी देखें वीडियो:

 

ये भी देखें: