सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा। इस वीडियो में हाथी का बच्चा एक शख्स की जान बचाते हुए दिख रहा है। ये घटना थाईलैंड की है। आपको बता दें अब तक इस वीडियो को लगभग 2.2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ये वीडियो हाथी और उसके ट्रेनर डेरिक के बीच की बॉन्डिंग को दर्शाता है। वीडियो फुटेज उत्तरी थाइलैंड के एलिफेंट नेचर पार्क की है।
वीडियो में हाथी का ट्रेनर डेरिक पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इस बीच हाथी के बच्चे को लगता है कि उसका ट्रेनर डैर्रिक डूब रहा है और उसे मदद की जरूरत है। बस फिर, वह अपने ट्रेनर को बचाने के लिए नदी में कूद गया और ट्रेनर से जाकर लिपट गया। सोशल मीडिया (यू-ट्यूब) पर इस वीडियो को शेयर करने वाले डिस्क्रिप्टर ने लिखा है कि हाथी ने जो किया वह दर्शाता है कि जब हम जानवरों के साथ प्यार से पेश आते हैं, तो बदले में हमे भी उनसे प्यार मिलता है।
खबरों के अनुसार जुलाई 2016 में ऐसा ही एक मामला भुवनेश्वर से 400 किमी दूर गजापति जिले में भी देखने को मिला था। यहां एक कुत्ता अपने मालिक समेत परिवार के 8 लोगों की जान बचाने के लिए अकेले 4 खतरनाक कोबरा सांपों से भिड़ गया। हालांकि कुत्ते ने खुद अपनी जान गंवा दी, मगर परिवार के लोगों को कुछ नहीं होने दिया। जब एक रात परिवार के 8 लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी जंगल से 4 जहरीले कोबरा घर में घुस आए।
घर की हिफाजत कर रहे कुत्ते ने उन्हें रोका जिसके बाद उनके बीच भयंकर लड़ाई हुई। लड़ाई में कुत्ता गंभीर रुप से घायल हो गया, मगर वह तब तक लड़ता रहा जब तक चारो सापों को मार नहीं दिया। इस दौरान सापों के डंसने के कारण कुत्ते के शरीर में जहर फैल गया और कुछ मिनटों बाद ही उसकी भी मौत हो गई थी।