Tubelight का नया गाना नाच मेरी जान रिलीज, देखें वीडियो

395

मुम्बई: सलमान खान की फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ का नया गाना गुरुवार को रिलीज किया गया। बोल हैं ‘नाच मेरी जान’। इसमें सलमान और सोहेल क्यूट वाला डांस कर रहे हैं। यह गाना अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। संगीत प्रीतम का है। आवाज कमाल खान, देव नेगी, तुषार जोशी और नाकाश अजीज की है।

कबीर खान के साथ सलमान ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। ‘ट्यूबलाइट’ के डायरेक्टर भी कबीर ही हैं। फिल्म ईद के मौके पर 23 जून के दिन रिलीज होगी।

रेडियो मेकिंग वीडियो:

 

इन खबरों को भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)