Video: क्या आपने देखा सनी लियोन का ‘ट्रिप्‍पी-ट्रिप्पी’ अंदाज

0
657

मुम्बई: इन दिनों बालीवुड में या तो सनी लियोन की गोद ली बेटी सुर्खियों में है या फिर खुद सनी। दरअसल, अब उनकी अपकमिंग फिल्म भूमि का आइटम नम्बर रिलीज हो गया है। इससे पहले फिल्म बादशाहो का पिया मोरे रिलीज हुआ था।फिल्‍ममेकर्स ने ट्रेलर के बाद फिल्‍म का पहला गाना लॉन्‍च कर दिया है।

इस आइटम नंबर के बोल लिखे है। प्रिया सरैया ने और संगीत दिया है सचिन-जिगर ने। आपको बता दें इस गाने को कोरियोग्राफ खुद गणेश आचार्य ने किया है।

बता दें काफी लंबे समय बाद संजय दत्त बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अदिति राव हैदर भी नजर आएगी। जो फिल्म में उनकी बेटी का रोल निभा रही है। यह फिल्म 22 सितम्बर को रिलीज होगी।

यहां देखें फिल्म भूमि का ट्रेलर:

 

ये भी पढ़ें: