Video: पाक एकंर ने मोदी को कहा, हमने सरहद पार की तो ना शक्तिमान बचा पाएगा ना हनुमान

797

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि ये पाकिस्तान की तरफ तैयार किया गया है। वीडियो को एक न्यूजरूम में बनाया गया है एंकर वीडियो में कह रही हैं कि पीएम मोदी अमन से रहें, वरना हमें समझाना आता है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो किस चैनल का है और पीएम मोदी को धमकी देने वाली एंकर का क्या नाम है।

वीडियो में एंकर कह रही हैं, ‘मोदी साहेब आपको लाख बार समझाया है। लेकिन कब समझ में आया है। बारूद से ना खेलो नेस्तनाबूद हो जाओगे। हर बार आते हो, बुरी नियत लाते हो, हर बार पीठ दिखाते हो, दुम दबाकरक भागते हो। हर बार मार खाते हो और पहले से बुरी तरह खाते हो। तुम्हारे फौजी, हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर गलती से सरहद पार कर लेते हैं, हम माफ कर देते हैं, लेकिन उस वक्त से डरो, याद रखो, जिस दिन हमने सरहद पार कर ली तो ना मान, ना महमान, ना हनुमान और ना शक्तिमान बचा पाएगा। हर एक लंका ढहा दी जाएगी।’

साथ ही एंकर ने कहा, ‘मोदी साहेब आप भी फिल्में देख-देखकर पूरे फिल्मी हो गए हैं। कितनी बार समझाया है। जरा सामने आओ। आंखों से आंखें मिलाओ। कुछ हमारी सुनो और कुछ अपनी सुनाओ। ये क्या बार बार छुप छुपकर आते हो। हमें देखकर नजरें चुराकर, मुंह मोड़कर, मैदान छोड़कर भाग जाते है। ना जाने मोदी सरकार क्या समझने लगी है। हमारी रफ्तार आपकी सोच से भी तेज है। जमीन हो, आसमां हो या फिर समंदर की गहराइयां हर जगह आग और खौफ आपका स्वागत करेगी। लेकिन हम नहीं चाहते कि कल किताबों में पढ़ा जाए कि एक था भारत और एक था नरेंद्र मोदी। हमारा एक ही मसला है कि क्या मोदी सरकार को उनकी जबान में समझाया जाए। उनको बताया जाए कि हमकों यह जबान भी आती है। या भारत को भारत को, मोदी सरकार को अमन से रहने का तरीका और जंग का नुकसान समझाया जाए

Note: पच्चदूत इस वीडियो की पुष्ठि नहीं करता केवल सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण इससे अपने यूजर्स के साथ शेयर कर रहा है। 

ये भी पढ़े: