शाहरूख खान की रईस का गाना ‘लैला मैं लैला’ रिलीज, देखें Video

0
604

मुम्बई: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्‍म ‘रईस’ आइटम नंबर लैला मैं लैला रिलीज कर दिया है। फिल्म में पहले माहिरा खान की चर्चा जोरों पर थी लेकिन इस गाने को लेकर सनी लिओनी की चर्चा तेज हो गई है। मेकर्स की ओर से इसकी एक झलक दिसंबर की शुरूआत में शेयर की गई थी। अब गाने का इंतजार भी पूरा हो गया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर इसके लिए लगातार बात हो रही थी कि सनी का यह गीत कब सामने आएगा। शाहरुख ने भी सनी लिओनी को ट्विटर पर लिखा ‘आ भी जाओ’। आपको बता दें ये गाना बुधवार रात को जारी कर दिया था और अब तक 5,663,619 लोग इसे देख भी चुके हैं।

जैसा कि आपको पता है ‘लैला मैं लैला‘ नाम का यह गीत मूल रूप से सीनियर एक्ट्रेस जीनत अमान पर फिल्माया गया था। नए अंदाज में सनी इस गाने पर डांस करती नजर आएंगी। शाहरुख खान और सनी लिओनी पहली बार बड़े परदे पर साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी के साथ मिलकर शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने किया है।

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो

ये भी देखें-