रणबीर कपूर का ये अंदाज कर देगा आपको इमोशनल, देखिए एकबार ये VIDEO

539

मुम्बई: फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का नया गाना ‘फिर वही’ रिलीज हो गया है। यह गाना रणबीर कपूर और उनके ऑनस्क्रीन पिता के रिश्ते पर फिल्माया गया है। गाने में रणबीर को अपनी पिता संग बचपन की यादों में जीते हुए दिखाया गया है। इस गाने को गाया है अरिजीत सिंह ने और इसे कंपोज किया है प्रीतम ने। इससे पहले फिल्म के तीन गाने ‘उल्लू का पट्ठा’ , ‘गलती से मिसटेक’ और ‘झुमरी ति‍लैया’ रिलीज हो चुके हैं। जो दर्शकों को द्वारा खूब पसंद किया गया। बता दें ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होनी है।

यहां देखें:

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)