क्या आपने सुना..दंगल का नया गाना गिल्हरियां

0
443

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल का नया गाना ‘गिल्हरियां’ रिलीज हो गया है। इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और आवाज़ दी है जोनिता गांधी ने। यह गाना फिल्म में आमिर खान की बेटियों के किरदार में फातिमा सना शेख (गीता फोगट) और सान्‍या मल्‍होत्रा (बबीता कुमारी) पर फिल्माया गया है। ये फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और  सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।

देखे वीडियो: