जोशभर देगा ‘दंगल’ का ये नया टाइटल ट्रैक, यहां देखिए

0
507

मुम्बई: फिल्म ‘दंगल’ का आइटल ट्रैक ‘दंगल’ रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर की तरह यह गाना भी आप में जोश भर देंगा। जी हां इस गाने के बोल काफी दमदार लिखे गए है। आपको बता दें ये गाना अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। साथ ही इसे पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने अपनी आवाज से सजाया है। गाने को कम्पोज प्रीतम ने किया है।

बता दें इस से पहले दंगल के तीन गाने गिलहरिया, ऐसी धाकड़ है और बापू सेहत के लिए हानिकारक रिलीज किए जा चुके हैं। जो कि आमिर के फैंस को खूब पसंद भी आए। फिल्म इस साल के अंत 21 दिसम्बर को रिलीज होगी।

देखें वीडियो: