Watch: आखिर क्यों 80,000 बार देखा गया इस छह फुट लंबे मगरमच्छ का वीडियो

608

ज़िम्बाब्वे में एक होटल के स्विमिंग पूल में तैरने गए पति-पत्नी के होश तब उड़ गए जब अचानक मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था। जिससे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

दरअसल इस वीडियो में पति-पत्नी के तैरते समय पूल में अचानक एक मगरमच्छ आ गया, और हमला कर दिया। पुरुष तुरंत ही बचकर पूल से निकल आया, लेकिन महिला पीछे छूट गई, जिसके पांव पर मगरमच्छ ने झपट्टा मारा। इसके बाद पुरुष फिर सामने आया, और मगरमच्छ को दूर भगाने की कोशिश की, और इसी आपाधापी में महिला भी पूल से सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गई। मगरमच्छ लगभग छह फुट लंबा था।

यह वीडियो होटल के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज है, आपको बता दें अब तक इस वीडियो को 80,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और कमेंट करने वाले बहुत-से लोग पुरुष की इस वजब से आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि वह महिला को मगरमच्छ के पास छोड़कर निकल भागा था।

देखें वीडियो: