Viral Video: मोदी जी…मोदी जी, सबकी खुल के धो दी जी है….

629

नोटबंदी के फैसले से आम लोगों की दुकान चले ना चले लेकिन सिंगर्स की दुकान चल पड़ी देखिए किस तरह एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ खूब शेयर किया जा रहा। ये वीडियो संजर रजौरा और राहुल राम का है। इस गाने के बोल मोदी जी मोजी जी, सबकी खुल के धो दी जी है।  7 जनवरी को शेयर किया गया और अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके है।