Video: पीएम मोदी की इससे बढ़िया मिमिक्री आपने पहले कभी नहीं देखी होगी!

0
746

फिल्म इंडस्ट्री में के एक दौर था जब किसी हास्य सीन के डायलॉग लिखे जाते थे। या फिर यूं कह लीजिए कि कॉमेडियन के लिए सीन लिखे जाते थे। फिर बीच में दौर आया स्टैंडअप कॉमेडी का वो कब आया कब गया पता नहीं चला लेकिन उसने भारतीय सिनेमा का कई नामचीन कॉमेडियन दिए।

इन सब के बाद अब दौर है सोशल मीडिया का जिसपर किसी को भी किसी भी तरह के मंच की जरूरत नहीं। बस कुछ रोचक चीजे अपलोड करो और सुबह उठकर देखों तो शायद आप अखबार की हेडलाइन में से एक हो। ऐसा ही कुछ श्याम रंगीला के साथ हुआ। राजस्थान का रहने वाला ये युवक एक मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन हैं।

लेकिन इनकी खास बात यह है कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक्टिंग करते हैं और अगर आप इनको आंख बंद करके सुनेंगे तो तो एक बार को लगेगा जैसे खुद पीएम मोदी बोल रहे हैं। इन्होंने सोनम बेवफा है वाले मुद्दे पर भी बहुत अच्छी वीडियो बनाई थी जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके अलावा इनका खुदका यूट्यूब चैनल है जहां तमाम तरह की वीडियो देखने को मिलेगी। ये ही नहीं पीएम मोदी के मिमिक्री के बाद रंगीला इतना फेमस हुआ कि देश के कई बड़े नामचीन कॉमेडियन ने रंगीला की तारिफ की।

देखिए वीडियो:

&nbsp