ट्रेडिंग खबर: सोशल मीडिया अब ऐसा मंच बन चुका है जहां लोग अपनी बात खुलकर कह सकते हैं या फिर विरोध कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर एक अधेड़ उम्र की महिला का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला एक मॉल में नजर आ रही है। जहां वहां शॉपिंग के लिए आई कुछ लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करती सुनाई दे रही है।
जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो मालूम चला ये वीडियो दिल्ली का है और इसे शिवानी गुप्ता नाम की लड़की ने शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘आज मुझे और मेरे दोस्तों को छोटे कपड़ पहनने पर रेस्टोरेंट में एक महिला ने काफी प्रताड़ित किया। वीडियो में दिख रही इस अधेड़ उम्र की महिला ने रेस्टोरेंट में सात आदमियों से हमारे साथ दुष्कर्म (रेप) करने को कहा, क्योंकि उसे ऐसा महसूस हुआ कि छोटे कपड़े पहनने के कारण हम इसके लायक हैं। हमारा उद्देश्य कोई हंगामा करना नहीं था, लेकिन हमने अपने साथियों के साथ मिलकर उस महिला को पास में एक शॉपिंग सेंटर में पकड़ लिया। हमने उसे माफी मांगने का मौका दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस महिला को माफी मांगने को लिए काफी मजबूर किया गया। आप खुद देखिए और शेयर करें।’
बता दें, इस वायरल वीडियो में महिला के मुंह से साफ सुना जा सकता है कि वह इन लड़कियों के कपड़ों भद्दे कमेंट और रेप होने की बात कह रही हैं। ये ही नहीं महिला ने माफी मांगने के बजाए पुलिस तक की धमकी दे डाली। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई पुलिस केस नहीं हुआ लेकिन ये वीडियो काफी सुर्खियों में आ गया है।
कई बड़ी हस्तियों के फेसबुक पेज और इंस्ट्राग्राम पर इस वीडियो को देखा जा सकता है। #auntyjiapologise हैशटैग का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें, इस वीडियो को अभी कुछ घंटे ही बीते हैं। इस वीडियो को 13 हजार रिएक्शन, 15 हजार से ज्यादा शेयर्स और 700 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर शिवानी और उनके दोस्तों की खूब तारीफ हो रही है।
बता दें, वायरल होने वाली इन आंटी का वैसे तो सोशल मीडिया पर अकाउंट है लेकिन विवादों में आने के बाद इनके सभी अकाउंट फिलहाल के लिए बंद है। इस्ट्राग्राम पर एक स्क्रीनशॉर्ट है। जिसमें इन आंटी का नाम सोमा चक्रवर्ती नाम से इंस्ट्रा प्रोफोइल है। जिसमें आंटी खुद शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है। वहीं इस प्रोफोइल के Bio लिंक में आंटी ने माफीनामा भी लिखा है। जिसमें आंटी ने लिखा है कि उनको अपनी गलती का एहसास है प्लीज उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना बंद करें।
ये भी पढ़ें:
गढ़चिरौली में नक्सलियों का सबसे बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में गई 10 जवानों की जान
बच्चे ने रैप में गाकर बताया ‘मोदी फिर से आएगा’ तो नेताओं के उड़े होश, देखें Video
बुर्के के बैन पर शिवसेना का PM मोदी पर निशाना, रावण की लंका में हुआ, राम की अयोध्या में कब होगा
1 मई से बदल गए रेलवे-बैंक और हवाई यात्रा के नियम, SBI के नए नियम जानना बेहद जरूरी
चक्रवात फानी हो सकता है खतरनाक, उत्तर प्रदेश तक अलर्ट जारी, जानिए किन राज्यों पर है खतरा
कम कीमत में खरीदना है स्मार्टफोन तो बनिए Amazon Summer Sale का हिस्सा, जानें क्या खास
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं