Poonam Pandey ने नए साल पर शेयर किया ऐसा वीडियो, मच गई इंटरनेट सनसनी

995

मुम्बई: हॉट एंड बोल्ड अभिनेत्री पूनम पांडेय फिर सुर्खियों में है। हर बार की तरह इस बार भी पूनम ने नए साल के मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है। इस वीडियो को डालने के बाद इंटरनेट पर मानो जैसे खलबली ही मच गई हो। दरअसल, पूनम के इस वीडियो का टाइटल प्राइवेट रूम है।

इस वीडियो में पूनम बाथटब में नहाते हुए नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह इस बार भी पूनम न्यूड ही नजर आ रही हैं। आपको बता दें पूनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जहां पूनम की फैन फॉलोविंग भी जबरदस्त है। पूनम ने अपने फैंस को एक हॉट एंड बोल्ड वीडियो शेयर कर नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले पूनम पांडेय कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी है लेकिन उनकी फिल्में पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पाई। साल 2018 में उनकी शक्ति कपूर के साथ जर्नी फिल्म रिलीज हुई थी। जिसमें उन्होंने शक्ति कपूर के साथ सेक्सी और हॉट सीन दिए जो दर्शकों के लिए काफी जानलेवा थे। दर्शकों ने एक तरफ पूनम पांडे्य की तारीफ की तो दूसरी तरफ उन्हें ट्रोल भी खूब किया गया। खैर, आप ये वीडियो देखिए…

 

View this post on Instagram

 

COMING SOON. HAPPY2019.

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on

 

View this post on Instagram

 

Sunday doesn’t feel like a Sunday without you..

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on

 

View this post on Instagram

 

This is just a TEASER. FULL Strip tease Video on my APP Go check it 😉 Download #ThePoonamPandeyAPP

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं