Video: दिल छू लेगा मदर्स डे के मौके पर रिलीज हुआ Maa Ri गाना

10768

मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर जहां मदर्स से जुड़े कोट्स, वीडियो आदि शेयर किए जा रहे हैं। वही ‘मां री’ (Maa Ri) टाइटल का ये गाना भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। मेकर्स का कहना है कि यह गाना माताओं को सम्मान देने के लिए नहीं बल्कि कन्या भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए बनाया गया है।

दरअसल, यह गाना 21 जनवरी 2019 को रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म मैं दीया (Main Diya) का हिस्सा है। जिसके एक गाने को आज के दिन रिलीज किया गया है। आज के दिन हर कोई मां के सम्मान की बात कर रहा। लेकिन आज लोग भूल गए हैं कि देश के कोने-कोने में आज भी बेटियों को गर्भ में मार दिया जाता है। इस समस्या पर ‘मां री’ गाना दर्शकों का ध्यान खींचने में जरूर कामयाब होगा।

ये भी पढ़ें: कन्या भ्रूण-हत्या पर आधारित फिल्म ‘मैं दीया’, समाज के लिए बड़ा आईना, देखें Video

28 मिनट की यह शानदार फिल्म भ्रूण-हत्या पर आधारित हैं। इस फिल्म को यूट्यूब चैनल Kahanikaar (कहानीकार​) पर अपलोड किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन दीपक शर्मा ने किया है। वहीं इस गाने को अजय आर्य ने अपनी आवाज दी है।

देखें गाना-

ये भी पढ़ें:
राजस्थान बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं का इस दिन आएगा रिजल्ट, ऐसे चेक करें
अपनी मां को दें इन शानदार मैसेजेस से Mother’s Day की बधाई
सैमसंग का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ बहुत सस्ता, जानिए नई कीमतें
WhatsApp ला रहा है नोटिफिकेशन के लिए नया फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं