पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है जिसका आज पहला दिन है और पहले ही दिन विवाद खड़ा हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारत के साथ बेईमानी करने के आरोप लग रहे हैं। मामला केएल राहुल (KL Rahul) के कैच आउट होने का है जिसमें थर्ड अंपायर ने विवादित फैसला दिया है।
दरअसल, मैच के शुरू से ही मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भारत पर दबाव बनाए रखा। लेकिन राहुल दूसरे छोर पर खड़े थे। राहुल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अच्छे से सामना कर रहे थे। 23वें ओवर में पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क को गेंद दी। ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने आगे फेंकी जिसे राहुल ने डिफेंस करना चाहा।
गेंद उनके बल्ले के पास से विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में जब रिप्ले दिखाया तो बैक कैमरा एंगल से बैट और बॉल के बीच गैप साफ दिख रहा था। लेकिन फिर भी स्निको मीटर में हरकत दिखाई गई।
ये भी पढ़ें: बड़ी मुश्किल में फंसे गौतम अडाणी, गिरफ्तारी का वारंट जारी, जानें इसके पीछे क्या है अमेरिकी कनेक्शन?
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
फिर अंपायर ने फ्रंट कैमरा से देखा तो पता चला कि बैट और पैड टकराए हैं। स्निको मीटर में आवाज सिर्फ एक की ही आई। फ्रंट कैमरा से साफ था कि बैट और पैड टकराए हैं यानी स्निको में इसकी आवाज को लेकर हरकत होनी तय थी। बैक कैमरा से दिखा की गेंद और बैट दूर हैं। फिर भी मान लिया जाए कि दोनों टकराए हैं तो फिर स्निको में दो बार हरकत होनी थी जो हुई नहीं। फिर भी अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया।
ये भी पढ़ें: India vs Australia LIVE: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, भारत का स्कोर 100 के पार
ये फैसला हैरानी भरा था। जो कैमरा एंगल दिखाए गए उसे देखने के बाद राहुल नॉट आउट लग रहे थे। लेकिन अंपायर ने आउट दे दिया। इसे देख कमंटेटर भी हैरान थे। भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि बैक कैमरा एंगल में गेंद और बैट का मिलन नहीं है और सामने वाले कैमरा एंगल में बैट-पैड टकराए हुए साफ दिख रहे हैं यानी स्निकों में जो हरकता है वो इसी की है क्योंकि अगर गेंद और बैट भी टकराते तो स्निकों में दो बार हरकत होती। मांजरेकर ने कहा कि अंपायर को सारे एंगल ध्यान से देखने चाहिए थे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर #cheating हैशटैग ट्रेंड करने लगा। आप भी देखें वीडियो…
Matthew Hayden explaining the KL Rahul bat-pad scenario.
– Unlucky, KL. 💔 pic.twitter.com/lf0UOWwmy8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2024
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।