कुल्लू में 30 सेकेंड में भरभराकर गिरी 7 इमारतें, चारों तरफ हिमाचल में तबाही का मंजर

0
825

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू  जिले में गुरुवार सुबह 7 इमारतें गिर गईं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खबरें ये भी है कि इन इमारतों के गिरने के कारण कई लोगों की मौत हुई है लेकिन प्रशासन ने इन इमारतों को तीन दिन पहले ही खाली करवा लिया था। आसपास की 2-3 इमारतों पर अभी भी खतरा बना हुआ है। यहां लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुईं। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद कर दिया गया।

मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के 3 जिलों- शिमला, मंडी और सोलन में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

SDM आनी नरेश वर्मा ने बताया कि सभी इमारतों को पहले ही खाली करवा दिया गया था। इनमें से एक बिल्डिंग में कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक और दूसरी में SBI बैंक चल रही थी। जुलाई में इन इमारतों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं। इस देखते हुए प्रशासन ने इन्हें पहले ही खाली करवा दिया था।

देखें वीडियो-

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।