Video: पहली बार शराब पीकर आमिर-अमिताभ ने किया डांस, Viral हुआ Video

0
741

मुम्बई: आमिर खान और अमिताभ बच्चन की पहली साथ आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (Thugs Of Hindostan) का  पहला गाना रिलीज किया जा चुका है। इस गान में आमिर के साथ पहली बार अमिताभ बच्चन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।

फिल्म के पहले गाने का टाइटल वश्मल्ले रखा गया है। इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने जबकि इसे प्रभुदेवा ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने को अजय-अतुल की जोड़ी ने म्यूजिक दिया है। इस गाने में अमिताभ के साथ काम करने को लेकर आमिर बेहद खुश थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस खुशी का इजहार भी किया। बता दें इस गाने में दोनों शराब पीकर मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं।

यह फिल्म अंग्रेजों के समय पर आधारित है जब वह भारत व्यापार करने के मकसद से आए थे और भारत को गुलाम बना लिया था। गौरतलब है कि इस फिल्म आमिर खान, फातिमा सना शेख, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ भी मुख्य किरदारों में है ये फिल्म दीवाली के अगले दिन यानी 7 नवंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं