पंजाबी सॉन्ग ‘तू लौंग में इलाची’ पर कृति सैनन और कार्तिक आर्यन का देखें देसी डांस, Video

728
47500

मुम्बई: पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा की पंजाबी फिल्म ‘लौंग लाची का सुपरहिट गाना ‘तू लौंग में इलाची’ पिछले साल के हिट गानों में से एक था। अब इस गाने को कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी में नए वर्जन के साथ लिया गया है।

इस सॉन्ग को तुलसी कुमार ने गाया है और इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है। इस सॉन्ग की लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखी हैं। हालांकि ओरिजन सॉन्ग को हरमनजीत ने लिखा था और तुलसी कुमार ने गाया था। आपको बता दें ‘लुका छुपी’ को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म पहली मार्च को रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी कलाकारों को किया टोटल बैन, सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला

इस गाने को फिल्म में कृति और कार्तिक की शादी के दौरान फिल्माया गया है। यह फिल्म कॉमेडी तरीके से एक सीरियस इशू पर बनी है। दरअसल, फिल्म लिव इन रिलेशनशिप को लेकर बनाई गई है। जिसमें परिवार, समाज की सोच को दो लोगों के प्रति दिखाई गई है। खैर, फिल्म क्या कमाल दिखाती है ये तो 1 मार्च को मालूम चल जाएगा। बता दें, कृति सेनन ने काफी समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है। वहीं कार्तिक आर्यन ने टीटू की स्वीटी में शानदार काम करने के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।

देखें गाना

ये भी पढ़ें:

विडम्बनाओं में घिरी भारतीय शिक्षा प्रणाली
डार्क सर्कल दूर करने के 7 आसान और घरेलू उपाय
#PulwamaAttack का मास्टरमाइंड गाजी को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट, देखें Video
जानिए क्यों Google पाकिस्तान को ‘बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड’ बता रहा है?
सऊदी के प्रिंस को खुश करने में यूं जुटा पाकिस्तान, इमरान खान बने ड्राइवर, देखें तस्वीरें
पाक के विदेश मंत्री ने कहा- शक था कि चुनाव के पहले भारत में हो सकता है ऐसा कुछ, देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here