इस प्यार को क्या नाम दूं, जरूर देखिए ये Video

0
352

अमेरिका: टेक्सास में रहने वाले इन दो भाईयों का एक प्यारा सा वीडियो इंस्ट्राग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नवजात है जो रो रहा है वहीं पास में लेटा तीन साल का बच्चा उसे चुप कराने की कोशिश में लगा। पढ़कर आपको भी माजरा कुछ समझ नहीं आएगा, जरा नीचे दी गई वीडियो को गौर से देखिए।

तीन साल का बच्चा अपने रोते भाई को चुप तो करा रहा है लेकिन देखिए पैदाइशी इस बच्चे के हाथ-पैर नहीं है। इस कमी के बावजूद न सिर्फ उसने रोते बच्चे को चुप करवाया बल्कि ये भी साबित किया चाहें लाख कमियां हो लेकिन वो दुनिया का सबसे केयरिंग भाई है।

ये वीडियो इनकी मां केटी हिड्डन ने अपने इंस्ट्रा पर शेयर किया और धीरे-धीरे ये वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाने लगा। केटी वीडियो के साथ लिखती है कि कैमडन अपने नवजात भाई जैक्‍सटन को चुप कराने के लिए उसके मुंह में किस तरह पैसिफाइर थमा रहा है। इसबात की परवाह किए कि वो इस काम को करने में खुद सक्षम नहीं है।

Daily Mail
Daily Mail

वीडियो में आप देखेंगे कि तीन साल का कैमडन सरक कर अपने भाई के करीब आता है और अपने चेहरे व बाहों की मदद से पैसिफाइर उठाकर अपने नन्हे भाई के मुंह में लगा देता है। वीडियो में करीब में कोई लेटा हुआ नजर भी आ रहा है लेकिन मदद करने सिर्फ कैमडन ही आता है।

43DFF91300000578-4848864-image-m-50_1504467102994

डेली मेल की खबर के अनुसार, केटी का बड़ा बेटा कैमडन पैदाइशी फोकोमेलिया और एमेलिया नामक सिंड्रोम से ग्रसित है. जहां, फोकोमेलिया के चलते हाथ-पैर की बनावट प्रभावित होती है वहीं एमेलिया से बच्‍चे का जन्‍म बिना हाथ या पैर के होता है। कैमडन की मां केटी कहती है हम रोज अपने घर में ऐसी आश्चर्यचकित चीजें देखते है लेकिन इसबार सोचा अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करूं लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरा बेटा लोगों को इतना पसंद आएगा। आपको बता दें इस वीडियो को अबतक 5000 बार देखा जा चुका है।

 वीडियो:

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)