जब तालाब में फंसे भाजपा नेता पब्लिक बोली Moye Moye, बड़ा मजेदार है VIDEO

244

नगालैंड के भाजपा नेता और मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (temjen imna along) ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह एक तालाब में फंसे हुए हैं और बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें उनके सहयोगी भी मदद कर रहे हैं। हालांकि, बाद में वह तालाब से बाहर निकल ही आते हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आज जेसीबी का टेस्ट था। यह सब एनसीएपी रेटिंग के बारे में है। गाड़ी खरीदने से पहले एनसीएपी रेटिंग जरूर देखें। क्योंकि यह आपकी जान का मामला है।”

चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें