सनी लियोन के पापा ने पकड़ा रंगे हाथ, वायरल हुआ वीडियो

0
1887

मुम्बई: सनी लियोन का नाम सुनते उनका पॉर्न करियर और सुंदरता का ख्याल पहले आता है। लेकिन इसबार हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए है जिसमें खुद सनी ने खुद से जुड़ी कई बातें बताई है जिससे शायद फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी वाकिफ ना हो।

करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन, उन्‍हें हिन्‍दी फिल्‍मों में आने से पहले कर्इ तरह के संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा क्‍योंकि जो उनका बैकग्राउंड रहा है, व‍‍ह तो जगजाहिर है और भारत जैसे देश में लोगों की भावनाएं जल्‍द ही आ‍हत हो जाती है। तो उनके लिए फिल्म करियर तय करना काफी मुश्किल भरा था।

सनी लियोन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पापा उन्हें एकबार रंगे हाथों पकड लिया था। दरअसल, सनी बताती है कि उनका किसी लड़के पर जबरदस्त क्रश था और एक बार वो उनके साथ इंटीमेट हो गई थी। फिर क्या था पापा ने देखा और दंग रह गये l सनी भी उन्हें देख कर दंग रह गयी l देखिए ये वीडियो…

साभार: Bollywood Tehelka

 

नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)