Watch: सुनील ग्रोवर की फिल्म ‘कॉफी विद डी’ का नया गाना

0
686

कपिल शर्मा के शो पर डॉ मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर की फिल्म ‘कॉफ़ी विद डी’ आने वाली है। उनकी फिल्म का नया गाना ‘अली अली’ रिलीज़ हुआ है। फिल्म में उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। ये देखना रोमांचक होगा कि उनकी फिल्म कॉफ़ी विद डी में उनके किरदार को सुनील किस तरह निभाते है।

विशाल मिश्रा की फ़िल्म ‘कॉफी विथ डी’ में सुनील ग्रोवर प्राइमटाइम जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी से मिलते जुलते कैरेक्टर में हैं। आपको बता दें ये फिल्म 20 जनवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले सुनील फिल्म बागी में नजर आए थे।