सुनील ग्रोवर यानि ‘रिंकू भाभी’ कहती हैं, ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’

0
745

मुंबई: भारत में कॉमेडी किंग के नाम से किसी को जाना जाता है तो वो है कपिल शर्मा तो दूसरे सुनील ग्रोवर। जी हां ये बात सही है कि सुनील ग्रोवर को उनके असली नाम से ज्यादा गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉ गुलाटी जैसे नामों से पहचान मिली हुई है। जैसा कि आपको पता है कि सुनील इन दिनों सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो में डॉ गुलाटी का किरदार निभा रहे।

सुनील ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसका टायटल है ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’। इस वीडियो में सुनील ग्रोवर मासूम सी ‘रिंकू भाभी’ के किरदार में जो अपने हसबैंड के इमोशनल अत्याचार के बारे में बता रही हैं। सुनील ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया।

आपको बता दें सुनील की हाल ही में एक फिल्म भी आ चुकी है। हालांकि पर्दे पर फिल्म कब आई और कब गई इसका किसी को नहीं पता चला लेकिन सुनील के फैंस उन्हें आज भी वैसे ही प्यार करते हैं। तो अब आप ये वीडियो देखिए और बताएं कि वाकिय रिंकू भाभी के पति उन्हें प्यार नहीं करते…!!

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)