‘इश्कबाज’ ऐक्ट्रेस श्रेनु पारिख 3 साल छोटे एक्टर से करेंगी शादी, मेंहदी सेरेमनी में लगी खूबसूरत...
1 of 9
इश्कबाज और मैत्री फेम टी.वी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) जल्द अपने ब्वॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे संग शादी करने जा रही है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर श्रेनु ने अपनी मेंहदी सेरेमनी की फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
शादी से पहले एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई है।
सोमवार 18 दिसंबर को एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी हुई हैं।
मेहंदी सेरेमनी पर श्रेनु ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे साल 2021 से रिलेशनसिप में हैं।
दोनों अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था। हाल ही में इस कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा की थी।
कपल तस्वीरों में हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे थे और उन्होंने लिखा है, 'गाना बासी है.. पर भावनाएं ताजा हैं! #45दिन का समय।'
इस पहले एक्ट्रेस ने अपने ‘इश्कबाज’ दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी भी की थी। पार्टी में एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव और सुरभि चांदना, मृणाल देशराज, कुणाल जयसिंह स्टार्स भी शामिल हुए थे।