सपना चौधरी को दिखाई बंदूक तो लगाया कान के नीचे तमाचा, Video हुआ वायरल

0
935

मुम्बई: बिगबॉस शो के बाद से ही सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सुर्खियों में बनी ही रहती है। शो के बाद से ही सपना बॉलीवुड गलियारों की पहचान बनती जा रही है। खबर है कि सपना बॉलीवुड फिल्मों में आइटम गाने करने के अलावा हरियाणवी, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी हाथ अजमा रही है। जिसके कई वीडियो आपको उनके इंस्ट्राग्राम अंकाउट पर देखने को मिल सकते हैं।

सपना चौधरी का अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है। दरअसल, पहले इस खबर की केवल फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद लोगों को लगा वाकिय सपना के साथ कोई छेड़खानी हुई है लेकिन इस फोटो की पड़ताल करने पर मिला की। ये एक गाने की फोटो है जिसमें सपना चौधरी को युवक बंदूक दिखाता है और वह उसको थप्पड़ मार देती हैं।

इस गाने में सपना पारंपरिक हरियाणवी अंदाज में नजर आ रही हैं।  सपना चौधरी के तेवर इस सॉन्ग बहुत ही अनोखे नजर आ रहे हैं और वह काफी बिंदास अंदाज में भी दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

Totally enters in the song😊 only @itssapnachoudhary

A post shared by Sapna Choudhary 🔵 (@sapna_dance_lovers) on

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के साथ जमकर ठुमके लगाए थे। यही नहीं, सपना चौधरी भोजपुरी के सुपरस्टार्स के साथ भी रंग जमा चुकी है। तभी तो भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में उन्होंने स्पेशल सॉन्ग किया और इस सॉन्ग को खूब पसंद भी किया गया है। सपना चौधरी पंजाबी सिनेमा में भी स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं और सपना आने वाले समय में कई और नए धमाल करने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

Mhara Haryana @itssapnachoudhary @karan.mirza

A post shared by Sapna Choudhary 🔵 (@sapna_dance_lovers) on

 

View this post on Instagram

 

full energy @itssapnachoudhary @karan.mirza

A post shared by Sapna Choudhary 🔵 (@sapna_dance_lovers) on

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं