कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने किया 'मीका दी वोटी' से शादी, सलमान खान ने दिया आशीर्वाद
1 of 8

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कोरियोग्राफर और ‘डांस इंडिया डांस 4’ में जज की भुमिका निभाने वाले मुदस्सर खान शादी के बंधन बंध चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं।

मुदस्सर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर करते हुए अपनी पत्नी को दुनिया का सबसे खूबसूरत इंसान बताया है।

शादी में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी नजर आए। अपने कैजुअल लुक जीन्स और शर्ट में सलमान खान ने महफिल में चार चांद लगा दिए।

'स्पिलिट्सविला' और 'मीका दी वोटी' रियलिटी शोज में नजर आ चुकी रिया किशनचंदानी पेशे से एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। रिया फिल्म 'मैं होना कि नहीं होना', 'स्वैग दी सवारी' और 'तेनू दसेया' जैसी मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं।

यह शादी में कोरियोग्राफर के सभी दोस्त, फैन्स और दोनों परिवारों के बीच संपन्न हुई। इसके लिए मुदस्सर ने सभी को धन्यवाद भी दिया।