फिल्म रंगून का तीसरा गाना ‘मेरे मियां गए इंग्लैंड’ रिलीज

0
531

मुम्बई: फिल्म रंगून का तीसरा गाना ‘मेरे मियां गए इंग्लैंड’ रिलीज कर दिया है। पिछले गानों के मुताबिक ये गाना कही ना कही दर्शकों को निराश कर सकता है। दरअसल ये गाना 1949 में आई फिल्म पतंगा की याद दिला देगा। हालांकि इस फिल्म में ये गाना रेखा भारद्वाज ने गाया है, इसे गुलजार ने लिखा है। गाना का फिल्मांकन थोड़ा फीका असर डाल रहा। बता दें रंगून के निर्देशक विशाल भारद्वाज है। फिल्म में कंगना के साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। रंगून 24 फरवरी को रिलीज होगी।

इससे पहले ये खबर थी कि शाहिद कपूर और कंगना रनौत में फिल्म की शूटिंग के दौरान रिश्तों में तल्खी आ गई है और दोनों साथ में फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि बाद में शाहिद ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा कि वो किसी भी स्थिति में फिल्म के प्रमोशन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

देखें गाना: