Rajasthan RAS Mains Exam: सरकार बदली पर रवैया नहीं, भविष्य के अधिकारी सड़कों पर, देखें VIDEO

272

आरएएस मेन्स (Rajasthan RAS Mains Exam ) परीक्षा को स्थगित करने के लिए राजस्थान में आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। मुख्य परीक्षा को तीन महीने आगे बढ़वाने के लिए अभ्यर्थियों ने राजस्थान विवि के मुख्य द्वार पर ध्यानाकर्षण सत्याग्रह शुरू कर दिया है।  हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक परीक्षा की तारीख नहीं बढ़ेगी आंदोलन जारी रहेगा। वहीं अब खबर है कि बुधवार देर रात से कई छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए थे जिनके बाद लगातार उनकी तबयीत खराब हो रही है। वहीं प्रदेश की सरकार है कि नींद से जागने का नाम नहीं ले रही।

इसके पहले राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी RAS Main Exam 2023 की तारीख को बढ़ाने पर सहमति जताई थी और 1 जनवरी को कहा था कि इसके बारे में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात हुई है। उन्होंने भी तारीख बढ़ाने की मांग की है लेकिन करीब 10 दिन हो चुके हैं उनके मांग पर सीएम भजन लाल शर्मा ने अब तक जवाब नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: CM भजनलाल के मंत्री बोले- बच्चे खूब पैदा करो, PM मोदी बना देंगे आपका घर, देखें VIDEO

हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक जरुर करें..

 

क्यों नहीं हो सकता परीक्षा के तारीख में बदलाव
RAS PTI Exam 2023 का रिजल्ट अक्टूबर में घोषित किया गया था। वहीं, 20 अक्टूबर 2023 को घोषणा की गई थी कि मुख्य परीक्षा को 27-28 जनवरी 2024 को कराई जाएगी। अब ऐसा कहा जा रहा है कि तारीख में बदलाव नहीं किया जाएगा। क्योंकि इससे RPSC का परीक्षा शेड्यूल बिगड़ जाएगा। हाल ही में RPSC की आगामी परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।