भारत जोड़ो यात्रा शुरुवात से ही चर्चा में रही है। फिर चाहे राहुल गांधी (rahul gandhi) को भारी बारिश में भाषण देना हो या फिर जनता के बीच खुद को कोड़े मारना हो। सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है आखिर राहुल गांधी खुद को क्यों कोड़े मार रहे हैं। इंटरनेट पर राहुल गांधी का वीडियो में वायरल है। जिसमें अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।
दरअसल, तेलंगाना के बोनालू फेस्टिवल में कोड़े मारने की परंपरा है। यह कोड़े ‘पोथाराजू’ बना व्यक्ति अपने शरीर पर मारता है। पोथाराजू, बोनालू फेस्टिवल की देवी महाकाली का भाई है, जो देवी की रक्षा के लिए चाबुक चलाता है। पोथाराजू को देवी महाकाली के विभिन्न रूपों वाली सात बहनों का भाई माना जाता है। राहुल गांधी ने भी अपनी यात्रा के दौरान यही अवतार अपनाया।
ये भी पढ़ें: WhatsApp Communities फीचर भारत में लॉन्च, मिलेंगे सबसे जबरदस्त WhatsAppफीचर्स, जानें सबकुछ
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने हाथ में कोड़ा लिए होता है तभी राहुल गांधी आते हैं और कोड़ा लेकर खुद को मारने लगते हैं। आपको बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले, कुल 375 किलोमीटर की दूरी तक फैले तेलंगाना में 19 विधानसभा और 7 संसदीय क्षेत्रों को कवर करेगी।
तेलंगाना के बोनालू फेस्टिवल में खुद को कोड़े मारते राहुल गांधी#BharatJodaYatra #RahulGandhi #Telangana #Congress pic.twitter.com/qe54s5z1Lj
— Panchdoot (@Panchdoot1) November 3, 2022
यात्रा 4 नवंबर को एक दिन का ब्रेक लेगी। राहुल गांधी राज्य में पार्टी के प्रचार के दौरान बुद्धिजीवियों, विभिन्न समुदायों के नेताओं से मिलते रहे हैं, जिनमें खेल, व्यवसाय और मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियां शामिल हैं। भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।