‘रईस’ के ‘उड़ी उड़ी’ में देखें शाहरुख-माहिरा की पतंगबाजी

0
442

 

जालिमा के बाद शाहरुख खान की ‘रईस’ का नया गाना ‘उड़ी उड़़ी जाए’ रिलीज किया गया है। शाहरुख की ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। शाहरुख इसके प्रमोशन में पूरा जोर लगाए हुए हैं। माहिरा खान और रोमांस किंग की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। बता दें इस गाने को सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिवेदी और करसन सगाथिया ने गाया है, इसके लिरिक्स जावेद अख्तर के हैं।