Video: ‘राबता’ के इस गाने में है सुशांत और कृति का दर्द

इस फिल्‍म का इंट्रोडक्‍शन ऑडियो दमदार अभिनेता इरफान खान की आवाज में है।

0
248

मुम्बई: सुशांत सिंह और कृति सेनन की फिल्म ‘राबता’ का नया गाना रिलीज हुआ है। गाने के बोल हैं ‘लम्बियां सी जुदाइयां’। यह एक सैड सॉन्ग हैं, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है। अलफाज तो नहीं, पर वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि ये गीत फिल्म में कृति और सुशांत के ब्रेकअप को दर्शाता है! इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। इस फिल्म की रिलीज डेट 9 जून रखी गई है। बता दें, इस फिल्‍म का इंट्रोडक्‍शन ऑडियो दमदार अभिनेता इरफान खान की आवाज में है।

इससे पहले फिल्म का टाइटल सॉन्ग राबता रिलीज किया गया था। जिसमें दीपिका पादुकोण ने अपने सेक्सी लुक से चार चांद लगा दिए। बता दें इस गाने को खूब पसंद किया।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)