सोशल मीडिया से: अगर आप भी नौकरी करते हैं तो ये वीडियो (Video) आपको जरूर देखना चाहिए। दरअसल, ये वीडियो चीन (China) के शेनडोंग का है और इस वीडियो को साउथ चाइना मॉर्निंग ने फेसबुक (Facebook) पोस्ट पर शेयर किया।
इस वीडियो में सबसे आगे एक शख्स चल रहा है जिसके हाथ में कंपनी का झंडा है। इस शख्स के पीछे बाकी लोग घुटनों के बल चल रहे हैं और उनके हाथ भी जमीन पर ही हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस वीडियो की पड़ताल की गई उसमें निकलकर सामने आया कि वीडियो में नजर आने वाले लोगों को कंपनी ने उनका सालाना टारगेट पूरा नहीं होने पर इस तरह की सजा दी।
आपको बता दें, ये वीडियो फेसबुक और व्हाट्सऐप पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोगों ने कहा, कर्मचारियों को इस तरह बेइज्जत करने वाली कंपनियों को बंद कर देना चाहिए। आखिर कर्मचारी पैसों के लिए अपने आत्मसम्मान से कैसे समझौता कर सकते हैं।
गौरतलब है कि ये घटना चीन की पहली नहीं है। इससे पहले एक होम रिनोवेशन कंपनी ने अपने वर्कर्स को ऐसी ही सजा दी थी जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इस कंपनी के वर्कर्स तय समय में अपना काम पूरा नहीं कर सके इसलिए उन्हें पेशाब पिलाई गई और कॉकरोच खिलाए गए थे।
इतना ही नहीं उन्हें बेल्टों से भी पीटा गया था। कई कर्मचारियों का सर टॉयलेट बाउल में डाल दिया गया और उन्हें गंदा पानी पिलाया गया था। उनकी सैलरी को भी एक महीने के लिए रोक दिया गया था। स्टेट मीडिया के मुताबिक यह सारी सजा कंपनी के बाकी कर्मचारियों के सामने दी गई थी।
देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:
– क्या सच में ‘ऑपरेशन कमल’ चलते मिला कुमारस्वामी सरकार को बड़ा झटका, जानिए पूरा मामला
– कन्हैया कुमार को हो सकती है उम्रकैद तक की सजा, जानिए 1200 पन्नों की चार्जशीट में किन सबूतों का है जिक्र
– 24MP सेल्फी कैमरे वाला Honor 10 Lite लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
– Namo App पर आए एक सवाल ने उड़ा दी 268 सांसदों की नींद, जानिए ऐसा क्या पूछा ?
– Apna Time Aayega: बेहद शानदार है रणवीर सिंह का ये रैप गाना, देखें Video
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं