Video-परेश रावल ने अरविंद-ममता पर साधा निशाना कहा-बंटी-बबली से सावधान रहिए…

0
416

नोटबंदी को लेकर विपक्ष के लोग लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधाने की कोशिश कर रहे। इसी बीच बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। सोशल साइट ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड करके परेश रावल ने बंटी और बबली से सावधान रहने को कहा है। माना जा रहा है उनका इशारा अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की तरफ है।

अपने वीडियों में वो बोल रहे हैं कि, ” मोदीजी के नोट बंदी के कदम उठाने के बाद कुछ पॉलिटिकल पार्टियां कुछ ज्यादा ही परेशान हो गई। वो परेशान जनता की परेशानी की वजह से नहीं है। वो परेशान इसलिए हैं कि उनका करोड़ो का धन रातों रात कचरा हो गया, रद्दी बन गया। और परेशान इस वजह से भी कि जनता परेशान होने के बावजूद मोदी जी के साथ है। मोदी जी के इस कदम को समझ रही है सराह रही है। इसलिए कुछ बंटी और बबलियां लोगों को भड़काते हैं। ऐसे बंटी और बबली सावधान रहिए। और अपने देश को मजबूत बनाइए। जय हिंद।

देखें वीडियो-