फिल्म ‘पद्मावती’ से दीपिका पादुकोण का शानदार ‘घूमर’ सॉन्ग

0
816

मुम्बई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का पहला गाना घूमर रिलीज हो गया। इस गाने में राजस्थान की संस्कृति देखने को मिलेगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि क्योंकि गाने में दीपिका का पहनावा राजपुतानी महिलाओं जैसा है। इस गाने को श्रेया घोषाल और स्वरूप खान ने गाया है साथ ही इसके राजस्थानी लिरिक्स भी स्वरूप ने ए एम तुराज के साथ मिलकर लिखे हैं।

वहीं इस गाने को कोरियोग्राफ कृति महेश मिद्या ने किया है। इस गाने में घूमर के लिए दीपिका को ज्योति ड तोम्मार ने स्पेशली ट्रेन किया है। इस गाने की लॉन्चिंग पर दीपिका ने कहा इस गाने से फिल्म का पहला शूट शुरू हुआ था। मुझे याद मैं कितना नर्वस थी लेकिन डांस के दौरान मुझे फील हुआ कि पद्मावती की आत्मा मेरे अंदर आ गई हो।

आप जब इस गाने को देखेंगे तो मुझे यकीन आपको इसके पीछे की कड़ी मेहनत नजर आएगी। दीपिका ने संजय लीला की तारिफ करते हुए कहा इनकी फिल्म में जो कुछ भी सबकुछ यूनिक है आप बार-बार करना चाहेंगे। आप गाना देखिए उसमें संजय की भव्यता और मेहनत आपको साफतौर से नजर आएगी।

SHAHID-PADMAVATI

इस गाने में शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं। बता दें अभी तक फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक चारों तरफ खूब वाहवाही लूटी है। रणबीर सिंह इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे है। एक तरफ इस फिल्म की खूब चर्चा है तो दूसरी तरह राजपूती समाज में इसका विरोध भी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: इंटरनेट पर वायरल हो रहा है बिपाशा और करण का ये हॉट कंडोम ऐड

Ranveer-Padmavati

याद दिलाते चले करणी सेना ने इस फिल्म को लेकर संजय लीला और उनकी टीम को धमकी दी। कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ये बेहद शर्मनाक है। दरअसल उस तस्वीर में दीपिका के किरदार पद्मावती की रंगोली बनाई गई थी जिसे कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए खराब कर दिया। जिसपर दीपिका ने लिखा शर्म आनी चाहिए..मुख्यमंत्री को ट्विट करते हुए जांच की मांग की। बता दें  भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

फिल्म का ट्रेलर:

 

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)