
‘द आर्चीज ’ की स्क्रीनिंग में ऑरी का दिखा सितारों संग जलवा...आप भी देखें
1 of 10

ORRY in ‘The Archiese’ Screening : 'द आर्चीज' स्क्रीनिंग में स्टारकिड्स के बेस्ट फ्रेंड ऑरी नजर आए। हमेशा की तरह ऑरी फिल्म स्टार्स के साथ पोज देते हुए नजर आए। ये फोटो ऑरी ने अपने शोसल मीडिया अकाउंट्स में शेयर की। इन फोटों के शेयर करने के बाद से ही नेटीजन्स ऑरी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों को ऑरी को इस तरह से अजीब गरीब पोज देना बिल्कुल पसंद नहीं आया। लोग उनकी फोटो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस तरह सितारों को पकड़ने और छूने को लेकर उनकी क्लास लगा दीं। आप भी देखें ऑरी की ये तस्वीरें...

फिल्म की स्क्रीनिंग दौरान ऑरी ने स्टार सुहाना खान के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाईं। वो इस दौरान सुहाना खान की कमर पकड़े नजर आए।

अर्जुन कपूर भी अपनी बहन खुशी कपूर की डेब्यू मूवी पहुंचे थे। यहां वो ऑरी संग उनके ही पोज को कॉपी करते दिखे।