क्या आपने सुना, बादशाह की आवाज में Ok jaanu का ‘हम्मा हम्मा’

512

मुम्बई: आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ के ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला सॉन्ग ‘हम्मा हम्मा’ रिलीज किया गया है। जुबिन नौटियाल और शाशा तिरुपति के द्वारा गाए गए इस गाने में बादशाह ने रैप किया है। गाने में श्रद्धा और आदित्य की केमिस्ट्री भी जबरदस्त लग रही है।

बता दें कि ये गाना साल 1995 में आई फिल्म ‘बॉम्बे’ का रीमेक है। ‘बॉम्बे’ के लिए ये गाना ए आर रहमान ने बनाया था और अब उसी गाने को नए फ्लेवर में म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची ने पेश किया है। फिल्म ओके जानू साल 2015 में आई मनी रत्नम की फिल्म ‘ओके कनमनी’ का हिन्दी रीमेक है।

फिल्म की कहानी दो यंग कपल की है जो लिव इन में रहते हैं। ये फिल्म आज की जनरेशन पर आधारित है। शाद अली के डायरेक्शन में बानी फिल्म ‘ओके जानू’ को करण जौहर और मनी रत्नम ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 13 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़े: