Ok Jannu का नया गाना ‘इन्ना सोंड़ा’ रिलीज, देखें आदित्य-श्रद्धा की क्यूट ‘झगड़े वाली सेल्फी’

0
445

मुम्बई: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ का नया गाना ‘इन्ना सोंड़ा’  रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का यह दूसरा गाना है, इससे पहले 15 दिसंबर को ‘हम्मा हम्मा’ सॉन्ग रिलीज किया गया था फिल्म के नए गाने इन्ना सोंड़ा को 22 दिसंबर की रात को रिलीज किया गया, और कुछ ही घंटों के अंदर यूट्यूब पर इसे 8 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। इसे गाने को गाया है अरिजीत सिंह ने और संगीत दिया है ए.आर.रहमान ने।

आपको बता दें ok jaanu मेट्रो सिटी के लाइफस्टाइल और लिव-इन रिलेशनशिप पर आधारित है। यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो