Video: अब इसे आतंक कहा जाए या बन्दर की देशभक्ति ?

0
929

वायरल वीडियो: शहर हो या गांव, कोई ना कोई इलाका ऐसा होता ही है जहां बंदरों का आतंक हो। खबरें आती है उनके काटने-कपड़े फाड़ने की। कई लोगों की मौत की खबरें भी आ चुकी है। इन सबके बावजूद आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हा। जहां बंदर खुद बिना बुलाए अतिथि के तौर आए और बिना किसी को नुकसान पहुचाएं चले भी गए।

यह वीडियो महेश्वरा स्कूल का। जहां 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी हो रही थी। लेकिन कुछ देर बाद ही इन तैयारियों पर विराम-सा लग गया। दरअसल हुआ यूं कि मुख्य अतिथि के आने से पहले ही बंदरों मिलकर झड़ा लहरा दिया इसके बाद क्या पूरा स्कूल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस घटना के बाद हम तो आपसे ये ही कहेंगे कि इंसानी मोहब्बत तो सब करते हैं एकबार बेजुबान जानवर से भी प्रेम किया जाए। और जरूरी नहीं आजादी का महत्व हम इंसान ही समझते है ये जानवर भी जानते है।

आपको बता दें ये किसी एक जगह की घटना का वीडियो नहीं है, ऐसा ही एक और घटना पुष्कर के गायत्री कॉलेज की भी देखिए…

देखें एक अन्य वीडियो:

अन्य मजेदार वीडियो के लिए नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए