एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के साथ नया गाना स्नेक हाल ही में रिलीज हुआ और अब ये इंटरनेट पर छा गया है। ‘स्नेक’ केवल 24 घंटों में दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला गाना बन गया है। यह रोजे और ब्रूनो मार्स के एपीटी से सिर्फ एक कदम दूरी पर है।
नोरा फतेही और जेसन डेरुलो नया म्यूजिक वीडियो ‘स्नेक’ ने 24 घंटे में दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में टॉप 2 की रैकिंग हासिल की है। इस गाने ने 80 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरे है। वायरल हिट अभीतक केवल रोज के एप्ट और ब्रूनो मार्स के लेटेस्ट चार्ट-टॉपिंग गीत से पीछे है। टॉप 1 पर रोज और ब्रूनो मार्स का एपीटी सॉन्ग है। नोरा का ‘स्नेक’ सॉन्ग यूट्यूब के म्यूजिक वीडियो के लिस्ट में टॉप 4 पर है।
ये भी पढ़ें: 2025 को धमाकेदार बनाएगा Netflix, जल्द रिलीज होंगे 25 नई वेब सीरीज और फिल्में, देखें पूरी लिस्ट
View this post on Instagram
अपने गाने के हिट होने पर नोरा का रिएक्शन भी आया है। एक मीडिया इंटरव्यू में नोरा से अचीवमेंट के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बिल्कुल अविश्वसनीय है। ‘स्नेक’ का विश्व स्तर पर टॉप 2 पर पहुंचना मेरे और टीम के लिए एक खास पल है।
View this post on Instagram
ब्रूनो मार्स और रोजे जैसे कलाकारों के साथ वहां होना एक सम्मान की बात है। यह दिखाता है कि लोग वास्तव में मेरे इंटरनेशनल म्यूजिक करियर को अपना रहे हैं और ग्लोबल विजन के साथ जुड़ रहे हैं। यह मेरे लिए सब कुछ है। मैंने इस गाने में अपना बहुत डाला है। इसलिए दुनियाभर के लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं। सच में अविश्वसनीय है’।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।