Watch: दिल को छू लेगा फिल्म हरामखोर का ये गाना

0
540

मुम्बई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की अपकमिंग फिल्म हरामखोर का गाना ‘किदरे जावां’ इन दिनों खूब चर्चा में है। इस गाने को छोटी उम्र की जसलीन रॉयल ने गाया है। फिल्म के गाने में एक यंग लड़की के उड़ते ख्वाबों को दिखाया गया है। खबर है कि इस गाने को लिखने और गाने से पहले जसलीन और फिल्म की हीरोइन श्वेता त्रिपाठी ने तीन शहरों में घूम-घूमकर लड़कियों से ये जानने की कोशिश की कि उनकी उम्र में उन्हें किस तरह के ख्याल आते हैं। प्यार के बारे में उनके क्या विचार हैं। करीब 1500 लड़कियों के बात करने के बाद जो सार उन्हें मिला उसे उन्होंने इस गाने में पेश करने की कोशिश की है। बता दें इस गाने के लिरिक्स आदित्य शर्मा ने लिखे है।

हरामखोर के टाइटल की वजह से इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने में सेंसर बोर्ड ने कई आनाकानी की। बाद में ट्राइब्यूनल ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट के साथ पास किया। इस फिल्म में एक स्कूल गर्ल और उसके टीचर के बीच की लव स्टोरी को दिखाया गया है। अनुराग कश्यप के साथ फिल्म की निर्माता गुनीत मोंगा हैं। फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी।