गैलरीफोटो डांसर शक्ति मोहन की बहन मुक्ति मोहन ने रचाई ‘एनीमल’ एक्टर से शादी..देखें तस्वीरें By Jyoti Yadav - December 11, 2023 0 598 Share Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp Linkedin Telegram डांसर शक्ति मोहन की बहन मुक्ति मोहन ने रचाई ‘एनीमल’ एक्टर से शादी.. 1 of 12 ‘डांस इंडिया डांस 2’ फेम शक्ति मोहन की बहन मुक्ति मोहन ‘एनीमल’ एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आपकों बता दें कि पेशे से मुक्ति खुद एक डांसर हैं, और कोरियोग्राफी भी करती हैं। मुक्ति ने अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। अपने लुक को हीरे, पन्ना चोकर, लंबा हार, मांग टीका और नथ से पूरा किया। एक्टर कुणाल ने क्रीम टोन वाली शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहनी हुई थी। बहन की शादी पर शक्ति ने इंस्टा पर फोटो के साथ दिल छूने वाला नोट शेयर किया है। एक तस्वीर में शक्ति मेकअप के दौरान मुक्ति को गले लगाते हुए नजर आई। शक्ति ने लिखा, ‘मेरे छोटे गोलू की शादी हो गई है। ऐसा लगता है जैसे मेरे दिल का एक टुकड़ा तुम्हारे साथ चला गया। मैं तुम्हारे और कुणाल के लिए बहुत खुश हूं। मेरी जीवनसाथी को उसके लिए सही साथी खोजने के लिए बधाई।‘ शक्ति ने लिखा,’आपका जीवन खुशियों से भरा हो। मैं आपको बहुत याद करुंगी। मेरी पार्टनर’ वहीं 10 दिसंबर को मुक्ति ने अपनी शादी की भव्य तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की। मुक्ति ने लिखा,’हम पति पत्नि के रुप में आगे की यात्रा के लिए तैयार हैं। आपका आशीर्वाद चाहते हैं।‘ पिता के साथ एक खास पल शेयर करती हुई मुक्ति ।