रहमान की आवाज में ‘मॉम’ का पहला गाना रिलीज, हर बच्चे के लिए है खास

0
622

मुम्बई: फिल्म मॉम का पहला गाना रिलीज कर दिया। गीत के बोल हैं ‘ओ सोना तेरे लिए’। इस खूबसूरत गीत को इरशाद कामिल ने लिखा है। संगीत और अावाज एआर रहमान की है। फिल्म का ये गाना खास कर श्रीदेवी की बेटी पर फिल्माया गया है।

लाहौर में जन्मी सजल अली फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले सजल अभी तक के करियर में 32 टीवी सीरिलय और 13 टेलीफिल्‍म्‍स कर चुकी है। ‘मॉम’ के जरिए श्रीदेवी फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले वह 2012 में फिल्म ‘इंग्‍लि‍श विंग्‍लि‍श’ में नजर आई थीं।

फिल्म में श्रीदेवी का नाम देवकी है। वह एक प्यारी पत्नी और दो बच्चों की मां हैं। उनकी एक परफेक्ट फैमिली है, लेकिन इस बीच उसकी बेटी के साथ कुछ ऐसा होता है जिसके बाद सब कुछ बदल जाता है। इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं, जो बिलकुल अलग हटकर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में है। फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)