कौन है यह ‘सोनू’? जिसके गाने इंटरनेट पर सभी गा रहे हैं… देखें वायरल VIDEO

1803

अपने टैलेंट को दिखाने के लिए यूट्यूब पर हर प्रकार के वीडियो अपलोड किए जाते हैं, और जो सबसे ज्यादा फनी या बढ़िया वीडियो होते है तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाते हैं। अगर आपको याद हो तो कुछ दिन पहले ढ़िचैक पूजा का जादू सोशल मीडिया पर काफी दिखा गया है और अब ढ़िचैक पूजा को टक्कर देने के लिए ‘सोनू’ नाम का गाना वायरल होने लगा है।

इन दिनों इंटरनेट पर ‘सोनू, तुझा माझ्यावर भरोसा नाही काय?’ गाना लोगों को दीवाना बना रहा है। सोशल मीडिया पर खासतौर पर यूट्यूब पर इसकी धूम है। लोग अपने-अपने वर्जन बना रहे हैं। लगभग भाषाओं पर यह गाना अब इंटरनेट पर सुनने को मिल रहा है। जिसमें गुजराती और भोजपुरी वर्जन में इसको ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें, ‘सोनू, तुझा माझ्यावर भरोसा नाही काय?’ एक प्रसिद्ध मराठी गाना है। यह गाने में बड़ा आसान है और यही इसकी लोकप्रियता का राज है।

कई वर्जन उपलब्ध हैं गाना

अब इसके कई वर्जन उपलब्ध हैं. ‘सोनू, तुझा माझ्यावर भरोसा नाही काय?’ का मतलब है ‘सोनू, तुमको मुझ पर भरोसा नहीं क्या?’। अब इसके जरिए इंटरनेट यूजर्स अपनी-अपनी कहानियां बयां कर रहे हैं। सबने अपने-अपने हिसाब से इसको बदल डाला है।

आपको बताते चले कुछ दिन पहले मुम्बई की आरजे मलिशका द्वारा ये गाना बीएमसी पर बनाया गया। आरजे इस गाने के माध्यम से ये बताना चाहती हैं कि जब बारिश का पानी सड़को पर भर जाता है तो मुम्बई की हालत क्या होती है। सीधी सी बात ये है कि वीडियो में आरजे मुम्बई के गड्डो की बात करते हुए बीएमसी पर कटाक्ष साध रही हैं।

देखें वीडियो:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)