कन्या भ्रूण-हत्या पर आधारित फिल्म ‘मैं दीया’, समाज के लिए बड़ा आईना, देखें Video

0
488

हम प्रगति तो कर रहे हैं लेकिन जहां समाज की कुरीतियों को खत्म करने की बात आती है। हम आज भी वहीं पुरान सोच के साथ जी रहे हैं। यहां बात हो रही लड़का-लड़की के लिंगानुपात को लेकर। जिसके लिए कई सरकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रयास कर रही है। बदलाव हुए हैं लेकिन पूरी तरह से नहीं।

बस इसी से जुड़े विषय कन्या भ्रूण-हत्या पर आधारित शॉर्ट फिल्म मैं दीया (Main Diya) को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को यूट्यूब पर अबतक 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

28 मिनट की यह शानदार फिल्म बेटे की चाहत में कन्या भ्रूण-हत्या की समस्या पर आधारित हैं। इस फिल्म को यूट्यूब चैनल Kahanikaar (कहानीकार​) ने 21 जनवरी 2019 को अपलोड किया है। इस फिल्म का निर्देशन दीपक शर्मा ने किया है।

फिल्म हरियाणा के परिवार पर केन्द्रित है। परिवार एक नए मेहमान का इंतज़ार कर रहा है। घरवाले लड़का ही चाहते हैं लेकिन लड़की होने पर उसे मारने की कोशिश करते हैं जिसे लेकर लड़की भाई भाग जाता है। फिल्म में आगे दिखाया गया है कि कैसे भाई कुलदीप अपनी बहन दीया की मां और पिता दोनों की बनकर समाज के सामने एक मिसाल कयाम करता है।

सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म दीया को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में #Best Emerging Director’ का अवॉर्ड मिला है। फिल्म का म्यूजिक भी शानदार है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं