बदल गया प्रचार प्रसार का अंदाज, धूम मचा रहे हैं ये गाने

11020

ट्रेडिंग खबर: लोकसभा चुनाव की लड़ाई जीतने के लिए राजनीतिक दल प्रचार में पूरी तरह खुद को झोंक चुके हैं। जहां एक तरफ बड़ी तस्वीर उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी की हाथ थामे मंच पर आते हुए वायरल हो रही है वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़े पड़े हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों बड़ी पार्टियों के समर्थक जमकर अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। इस बार प्रचार में कांग्रेस ने भी भाजपा की तरह अपने गानों को लॉन्च किया है। एक तरफ बीजेपी अपने कार्यकाल का बखान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही है, तो वहीं कांग्रेस ने न्याय योजना को ही थीम बना दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्ता में आने पर न्याय योजना लागू करने का वादा किया है, जिसके तहत करीब 5 करोड़ गरीब परिवारों को 72000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। कांग्रेस ने इसी को भुनाने के लिए गाना लॉन्च किया है, जिसका टाइटल ‘अब होगा न्याय’ दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस के ऑफिशयल यूट्यूब अकाउंट पर अबतक इस गाने को 21 हजार से ज्यादा बार ही देखा गया है। वहीं भाजपा के सभी गानो को अच्छे व्यूज मिले है।

अब होगा न्याय

इस गाने में न्याय के बारे में बताने के साथ-साथ बीजेपी सरकार पर निशाना साधा गया है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी तक कई विज्ञापन जारी किए गए हैं, जो सोशल मीडिया, टीवी और अखबारों में छाए हुए हैं। भाजपा के विज्ञापनों के केंद्र में सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिनमें मोदी है तो मुमकिन है, चलो फिर एक बार मोदी सरकार बनाते हैं जैसे गाने शामिल किए गए हैं।

इसके अलावा भी भारतीय जनता पार्टी छोटे-छोटे विज्ञापन बना रही है, जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं जैसे उज्ज्वला, स्वच्छ भारत, भ्रष्टाचार, राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को भुनाया जा रहा है। बीजेपी ने युवा वोटरों को साधने के लिए रैप का भी सहारा लिया है, जैसे पहली बार वोट डालने वाले लोगों के लिए रैप सॉन्ग निकाला गया है।

मोदी है तो मुमकिन है

ये ही नहीं दोनों पार्टियों के द्वारा अपने-अपने चुनावी मुद्दों को भुनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। जिसके लिए रोज-रोज ट्विटर पर नए-नए हैशटैग्स को ट्रेंड करवाया जा रहा है। वहीं कल यानी सोमवार को भाजपा का घोषणापत्र जारी कर दिया है जिसमें 1 लाख तक कृषि ब्याज की छूट और भी कई किसानों के लिए वादे किए हैं। इसपर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है।

चलिए अगर आपको भी इनमें से कोई गाना पसंद आता है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

बंदा अपना सही है


मैं भी चौकीदार हूं

फिर मोदी को लाना है

ये भी पढ़ें:
Video: फारूक अब्दुल्ला की विवादित टिप्पणी, देखता हूं कौन हटाता है धारा 370 को
जब घोड़े पर बैठ स्कूल के लिए निकली ये लड़की, फिर इस वायरल Video में देखिए क्या हुआ
हुडी ड्रेस के कारण अजय देवगन की बेटी हुई ट्रोलिंग का शिकार, पिता का यूं झलका दर्द

BJP के वादों का पिटारा खुला, जानिए सत्ता में दुबारा आने पर क्या-क्या मिलेगा?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं