Video: दूल्हे को नहीं मिली छुट्टी, ऑनलाइन की शादी, बहन ने लिए फेरे

0
675

कोल्लम: नोटबंदी के चलते आपने कई तरह की अजीबोगरीब खबरें सुनी होगी। लेकिन इस बार ऐसी चौंकाने वाली खबर सामने आयी है कि एकबार के लिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे। केरल के कोल्लम जिले में ऐसी शादी हुई, जिसमें खुद दूल्हा ही शामिल नहीं हुआ, लेकिन शादी पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुई। दरअसल कोल्लम के वेलियम में रहने वाले हरीश को अपनी शादी के लिए छुट्टी नहीं मिल पाई। इस स्थिति में खुद दूल्हे को भी अपनी शादी इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन देखनी पड़ी।

दूल्हा दुल्हन के परिवार वालों की उपस्थिति में शादी सभी रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई। इस शादी के सबसे खास बात यह है कि हरीश की अनुपस्थिति को उसकी बहन ने पूरा किया। यहां तक कि दुल्हन के साथ सात फेरे भी उसकी बहन ने ही लिए। इस पूरे सीन को दूल्हा बना हरीश ऑनलाइन देखते रहे थे।

दरअसल कोल्लम के वेलियम में रहने वाले हरीश सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्य करते हैं। उनकी जीवनसाथी शामला भी मक्का में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के रूप में काम करती है।

यह शादी केरल के अलाप्पुझा जिले के थामाराकुलम शहर में संपन्न हुई। हरीश के नहीं पहुंचने के बावजूद उसके परिवार वालों ने शादी की पूरी जिम्मेदारी उठाई। केरल में इस तरह की ये पहली शादी है। हरीश शादी की योजना बहुत पहले ही बना चुके थे, लेकिन काम की जिम्मेदारी के कारण समय पर नहीं पहुंच सके। वहीं अब इस शादी के जरिए लोग मलयाली लोगों की दुर्दशा पर भी सवाल उठाने लगे हैं।

देखें वीडियो: