मजेदार है…’लखनऊ सेंट्रल’ का ‘कावां कावां’

0
543

मुम्बई: फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का गाना ‘कावा कावा’ जारी कर दिया गया है। आपको बता दें फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ का वेडिंग सॉन्ग ‘कावां कावां’ से इसे रीक्रेएट किया गया है। इस गाने को कंपोज किया है अर्जुना ने और इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं, जबकि दिव्या कुमार ने इस गाने में अपनी खूबसूरत आवाज दी है।

इस फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा डायना पेंटी, दीपक डोबरियाल और रोनित रॉय भी नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रोडक्शन वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और एम्मे एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर्स ने किया है। डी-डे जैसी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके रंजीत तिवारी इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।

देखें फिल्म ट्रेलर:

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें देखने के लिए इन लिंक पर किल्क करें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)