‘काबिल’ का नया गाना ‘सारा जमाना’ रिलीज

0
589

ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म काबिल का नया गाना रिलीज किया गया है। अमिताभ की 1981 में आई फिल्म ‘याराना’ के मशहूर गाने सारा जमाना…हसीनों का दीवाना…को इस गाने में फिर से रीक्रिएट किया गया है। उर्वशी इस गाने में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। गाने को फिल्म में आइटम नंबर के तौर पर फिल्माया गया है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इस आइटम नंबर में हुस्न और डांस का जमकर तड़का लगाया है।

यहां देखें गाना: